12th Ke Baad Career option in Hindi

 Let’s read 12th Ke Baad Career option in Hindi

12th पास करने के बाद जो भी स्टूडेंट्स जल्दी ही पैसा कमाने के बारे में सोच रहे है, वे सभी इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से कुछ जानकारी ले सकते है।

बारवी पास करने के बाद कुछ विद्यार्थी उच्च एजुकेशन लेने की सोचते है तो कुछ स्टूडेंट्स पैसो की तंगी की वजह से कुछ ऐसा कोर्स करना चाहते है जिससे वे अपने लाइफ में जल्दी से जल्दी पैसा कमा सके। हम आपको इसमें सभी स्ट्रीम्स के बारे में बताने जा रहे है. जैसे की, साइंस, आर्ट्स, और कॉमर्स के स्टूडेंट्स भी इन कोर्स को करके अपनी जीवन में जल्दी से जल्दी पैसा काम सकते है।

Digital market डिप्लोमा कोर्स 

आज के समय में नई टेक्नोलॉजी की वजह से भारत जैसा व अन्य देश भी डिजिटल होता जा रहा है। इस कारन 12th पास करने के बाद विद्यार्थी व ग्रेजुएट विद्यार्थी भी डिजटल मार्केटिंग  डिप्लोमा कोर्स कर सकते है। यह कोर्स 6 से 12 महीने का होता है। इस शार्ट टर्म कोर्स के बाद मैनेजर, Seo एक्सपर्ट, व web development एक्सपर्ट बन सकते है और तो और आप अपनी एक ब्लॉगिंग वेबसाइट भी खोलकर, अर्निंग कर सकते है। 

12th ke baad career option in hindi

web डिजाइनिंग में डिप्लोमा 

आज के समय में वेब डिजाइनिंग की मांग बढ़ती जा रही है इसलिए 12 पास से लेकर ग्रेजुएट तक के  विद्यार्थी भी इस कोर्स को कर सकते है। यह भी एक शोर्ट टर्म कोर्स होता है।जिसकी अवधि भी 12 महीनो के अंतर्गत आती है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स वेब डिजाइनिंग, डिजाइनिंग एक्सिक्यूटिव और डिजाइनिंग मैनेजर के तोर पर काम कर सकते है।  इसके अलावा फ्रीलांसर के तोर पर भी वे स्वयं अर्निंग कर सकते है। 

Keep Reading 12th Ke Baad Career option in Hindi

होटल मेनेजमेंट में डिप्लोमा 

12th पास करने के बाद स्टूडेंट्स होटल मैनेजमेंट का डिप्लोमा ले सकते है ये कोर्स 3 से 12 महीने या 2 साल तक का भी होता है। यह डिप्लोमा लेने के बाद करियर की भी कभी सम्भवना होती है। इस कोर्स को करने वाले विद्यार्थी होटल में शेफ, रिशेप्सनिस्ट और रूम सर्विस की जॉब प्राप्त कर सकते है।

फोटो ग्राफी में डिप्लोमा 

जिन भी विद्यार्थी को फोटोग्राफी का शोक है वे सब अपनी 12th पास करने के बाद इस कोर्स में डिप्लोमा ले सकते है। यह कोर्स 6 माहिने से अधिक का होता है और इसमें तो स्पेशलाइज़ेशन कोर्स भी किया जा सकता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप फैशन फोटोग्राफर, या न्यूज़ फोटोग्राफर की नौकरी ले सकते है। तथा इसके अलावा आप अपनी शॉप भी खोल सकते है।

इसे भी पढ़े 

Leave a Comment

Tense Online Grammar Checker Alia Bhatt Pregnancy Updates Application in Hindi All Types Of Simple Sentences