IAS officer kaise bane – कैसे बने IAS ऑफिसर?

Let’s Read IAS officer kaise bane.

How to Become an IAS Officer – आईएएस ऑफिसर कैसे बने?

Let’s Read IAS officer kaise bane.

भारत देश में हर विद्यार्थी का एक बड़ा सपना होता है कि वो अपने जीवन में किसी उच्च स्तर की परीक्षा पास करके डॉक्टर, इंजिनियर, वकील या कुछ ओर बने। इसके अलावा कुछ विद्यार्थी का सपना आईएएस ( I.A.S. ) ऑफिसर बनने का भी होता है। हर साल भारत के कौन-कौन से विद्यार्थी लाखो की संख्या में इस परीक्षा को देने है। जिनमे से कुछ ही विद्यार्थी आईएएस की परीक्षा में सफलता प्राप्त करते है और वे आईएएस ऑफिसर बन पाते है। इसके अलावा जिनकी इस परीक्षा में रैंक कम होती है वे आईपीएस ( I.P.S. ) और आईएफएस ( I.F.S. ) और साथ ही साथ इसमें अन्य भी पोस्ट होती है जो विद्यार्थी को दी जाती हैं। इस परीक्षा का आयोजन यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ( U.P.S.C. ) द्वारा कराया जाता है।

( I.A.S. / I.P.S. / I.F.S.) का मीनिंग 

ये तीनो ( I.A.S. / I.P.S. / I.F.S.) ऑल इंडिया सर्विसेज के अंतर्गत आती है। इसमें अभ्यर्थी भारत में कही पर भी अपनी सेवा देते है जहा पर भी उन्हें नियुक्त किया जाता है।

I.A.S. → Indian Administrative Service ( भारतीय प्रशासनिक सेवा )

I.P.S.→ Indian Police Service ( भारतीय पुलिस सेवा )

I.F.S.→ Indian Foreign Service ( भारतीय विदेश सेवा )

ये तीनो ही अपने आप में लोगप्रिय सेवा होती है। पर अधिकतर लोग आईएएस ही बनना चाहते है। आईएएस सेवा को अधितर अब लोग Civil Services के नाम से भी जानते है। ये सभी परीक्षा संग लोग सेवा आयोग { Union Public Service Commission ( U.P.S.C ) } करवाता है। इसके आलावा ये CDS, NDA आदि का भी परीक्षा करवाता है।

I.A.S. Exam देने के लिए योगिता 

1.शैक्षिक योग्यता :— जो भी विद्यार्थी या अभ्यार्थी आईएएस की परीक्षा देना चाहते है। वे भारत के किसी भी महाविद्यालय से स्नातक ( Graduated ) होने चाहिए, किसी भी स्ट्रीम ( Subject ) से। तथा फाइनल ईयर के विद्यार्थी भी इस प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है और साथ ही साथ इसके कुछ क्राइटेरिया भी होते है।

  • जिन अभ्यार्थी के पास प्रोफेशनल या टेक्नोलॉजी की डिग्रीज होती है तथा साथ ही अगर उन्हें गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया की मान्यता प्राप्त होती है। तो वे भी इस परीक्षा के लिए योगये होते है।
  • मेडिकल कॉलेज के अभ्यर्थी भी इस इस एग्जाम के लिए एलिजिबल होते है, और प्रोविज़न के बेसिस पे भी कैंडिडेट अप्लाई कर सकते है। हालांकि  इसके भी कुछ क्राइटेरिया होते है जो की संग लोग सेवा आयोग की वेबसाइट पे नोटिफिकेशन आती है।

Keep Reading IAS officer kaise bane

2. नागरिकता:— जो भी कैंडिडेट इस आईएएस की परीक्षा देना चाहते है वे सभी विद्यार्थी इंडियन सिटीजन होने  चाहिए अगर वे इंडियन सिटीजन नहीं है तो वे इस परीक्षा को नहीं दे सकते।

3. आयु:— जनरल कैंडिडेट के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 32 वर्ष की होनी चाहिए। इसके अलावा अन्य कास्ट के लिए भी मानदंड होते है।

  • अनुसूचित जाती (Sc) तथा अनुसूचित जनजाति (ST) को मैक्सिमम 5 वर्ष की अधिकतम छूट मिलती है।
  • पिछड़ी जाती (OBC) को 3 वर्ष तक की अधिकतम छूट मिलती है।
  • जो अभ्यार्थी जम्मू  में 1 जनवरी 1981 से 31 दिसंबर 1981  तक निवासी रहते थे। उनको भी 5 वर्ष तक की अधिकतम छूट मिलती है।
  • उन कैंडिडेट को भी 3 साल की रिलैक्सेशन मिलता है जो डिफेंस सर्विस में रहे हो और जो सर्विस के दौरान  विकलांग हो जाते है।
  • PWD के कैंडिडेट को 10 वर्ष तक की अधिकतम छूट मिलती है।

4.इंग्लिश:— इस परीक्षा के लिए इंलिश भाषा कम्पलसरी होती है तथा इसके अलावा अपनी भाषा में भी परीक्षा दे सकते है जैसे की , हिंदी, उर्दू, आदि।

IAS officer kaise bane
The Study Up बता रहा है की IAS officer kaise bane.

आईएएस अफसर की शुरुवात 

सबसे पहला स्टेप इस परीक्षा के लिए  एप्लीकेशन फॉर्म भरना पड़ता है। जो  की  फ़रवरी में एप्लीकेशन नोटिफिकेशन आती है। यह फॉर्म www.upsc.gov.in पर आप फ़रवरी 01 से फ़रवरी 20 के बीच चेक कर सकते है। आप चाहे तो इस्पे क्लिक भी कर सकते है।

  • अभ्यार्थी को सलाह भी दी जाती है एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद पहले चेक करके फॉर्म को सबमिट करे। अगर कोई एप्लीकेशन फॉर्म में त्रुटि पाई जाती है तो उनका फॉर्म संग लोग सेवा आयोग UPSC द्वारा रिजेक्ट भी कर दिया जाता है इसलिए आप इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरे।
  • आईएएस का प्रिलिम्पस का फॉर्म अलग होता है तथा आईएएस का मैन्स का फॉर्म अलग होता है।

Step:01→ आईएएस प्रिलिम्स 

Step:02 → आईएएस मैन्स 

Step:03 → पर्सनालिटी टेस्ट 

  1. आईएएस प्रिलिम्स: आईएएस में सर्वप्रथम प्रिलिम्स का एग्जाम पास करना होता है तभी हम मैन्स एग्जाम में बैठ सकते है, प्रिलिम्स एग्जाम में दो पेपर कराये जाते है,

सामान्य अध्यन ( GS- 1 ), इसके अंतर्गत  100 प्रश्न दिए जाते है, जिसका उत्तर चार विकल्पों में होता है इनमे से हमें एक सही उत्तर का विकल चुनकर, OMR शीट के गोले में भरना होता है। प्रत्येक उत्तर दो अंको का होता है, और टोटल पूर्णांक 200 अंको का होता है। और यदि अभ्यर्थी द्वारा गलत उत्तर दिया जाता है तो गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई दण्ड के रुपए में काट लिया जाता है।

CSAT- 2 : इसमें टोटल 80 प्रश्न दिए जाते है प्रत्येक प्रश्न 2.50 अंको का होता है और 80 प्रश्न का टोटल पूर्णांक 200 अंको का होता है। तथा इसमें भी सही उत्तर का विकल चुनकर, OMR शीट के गोले में भरना होता है। यदि अभ्यर्थी द्वारा गलत उत्तर दिया जाता है तो दण्ड के रूप में एक-तिहाई अंको को काट लिया जाता है।

B. आईएएस मैन्स: इसमें टोटल 9 पेपर होते है जिसमे से हिंदी और अंग्रेजी का क्वालीफाइंग पेपर होता है, जिसके अंक आईएएस मैन्स एग्जाम में नहीं जोड़े जाते है तथा निबंध, GS-1, GS-2, GS-3, GS-4, Optional-1, Optional-2 इन सबके अंक जोड़े जाते है जो टोटल 1750 अंको का होता है। जैसे की,

पेपर- 1  निबंध 250 अंक 
पेपर-2   सामान्य अध्यन-1  250 अंक 
पेपर-3  सामान्य अध्यन-2  250 अंक 
पेपर-4  सामान्य अध्यन-3  250 अंक 
पेपर-5  सामान्य अध्यन-4   250 अंक 
पेपर-6  Optional Subject-1 250 अंक 
पेपर-7  Optional Subject-2 250 अंक 
पेपर-8  अंग्रेजी 

( क्वालीफाइंग पेपर-1, न्यूनतम अंक 25 % )

300 अंक 
पेपर-9  हिंदी 

( क्वालीफाइंग पेपर-2 , न्यूनतम अंक 25 % )

300 अंक 
Total Marks  1750 अंक 

c.पर्सनालिटी टेस्ट 

Interview  275 अंक 

कैंडिडेट्स सिलेबस व् प्रीवियस ईयर के क्वेशन पेपर देखने के लिए click करें।

Most Important Newspaper 

The Hindu, Indian Express Etc. ये Newspaper हमारी IAS के एग्जाम में बोहोत ही ज़्यादा मदत करते है। तथा इसमें होने वाली सनसनीय घटना से भी एग्जाम में कई क्वेशन पूछे जाते है।

इसे भी पढ़े

 

Leave a Comment

Tense Online Grammar Checker Alia Bhatt Pregnancy Updates Application in Hindi All Types Of Simple Sentences