Doctor Kaise Bane – कैसे MBBS करके एक डॉक्टर बने?

Let’s Read Doctor Kaise Bane?

Doctor Kaise Bane – कैसे MBBS करके एक डॉक्टर बने?

हर विद्यार्थी अपने जीवन में पढाई करके कोई उच्च मुकाम हासिल करना चाहता है जैसे की कुछ विद्यार्थी इंजिनियर बनना चाहते है तो कुछ विद्यार्थी IAS ऑफिसर, इसके अलावा भी कई विद्यार्थी किसी न किसी गवर्नमेंट जॉब प्राप्त करके अपनी लाइफ सिक्योर करना चाहते है, बहुत से विद्यार्थी ये भी चाहते है की वे बड़े होकर डॉक्टर बने, पर उन्हें कोई गाइड करने वाला नहीं होता। हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएगे की आप डॉक्टर कैसे बन सकते है।

Doctor Kaise Bane

डॉक्टर बनना एक गर्व की बात होती है और ये हर किसी के बस की बात नहीं होती है क्युकी इसके लिए आपको मन लगाकर पढाई करनी होती है या इसके अलावा बोहोत से विद्यार्थी खर्चा भी नहीं झेल पते है क्युकी आजकल प्राइवेट कॉलेज के खर्चे बहोत ज्यादा होते जा रहे है और इसके साथ गवर्नमेंट शीट हर एक विद्यार्थी नहीं निकाल पाते। आजकल तो गवर्नमेंट भी स्टूडेंट को सपोर्ट कर रही है इसलिए गोवर्नमेंट कॉलेज के खर्चो में सुधार किया जा रहा है। चलिए जानते है की कैसे MBBS करके कैसे एक अच्छा डॉक्टर बन सकते है।

एक डॉक्टर (Doctor) बनने के लिए आवश्य्क चीजे ?

  1. सर्वप्रथम आपके पास 12th में Physics, Chemistry और Biology सब्जेक्ट होना जरुरी है।
  2. इन सभी सब्जेक्ट में काम से काम 50% मार्क्स होने अनिवार्य है।
  3. यदि आपकी अंग्रेजी भाषा में अच्छी पकड़ है तो आपके लिए बोहोत अच्छा होगा क्युकी आजकल तो डॉक्टरों को अंग्रेजी भाषा आना तो बहोत ही जरुरी हो रहा है। इसके अलावा आपको बोहोत मेहनत की जरुरत होगी आपको एक अच्छा और सक्सेस्फुल डॉक्टर बनने के लिए

चलिए जानते है की आपको एक अच्छा डॉक्टर (Doctor) बनने के लिए कौन-कौन से स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

Keep Reading Doctor Kaise Bane

1.सर्वप्रथम 10th पास करने के बाद सब्जेक्ट का चुनाव करना 

यदि आप 10th कक्षा में है, तो आपको 10th क्लास पास करने के बाद 11th में साइंस (Science) सब्जेक्ट लेना होगा जिसमे Physics, Chemistry के साथ Biology होना बोहोत जरुरी है और आपको इन सब्जेक्ट्स में अच्छे नंबर भी लाने होंगे और आजकल तो English सब्जेक्ट भी होना जरुरी है आपको English सब्जेक्ट में भी अच्छे नंबर लाने होंगे। तथा इसके अलावा आपको 12th क्लास में हर एक सब्जेक्ट में काम से काम 50% अंक लाने होंगे।

2. एंट्रेंस Exam की तैयारी 

आप सभी विद्यार्थी को कक्षा 11th से ही Entrance Exam की तयारी शुरू कर देनी चाहिए ताकि आप 12th class पास करने के बाद Entrance Exam दे सको। ध्यान रखिये जब आप Entrance Exam पास करते हो तब आपको मेडिकल कॉलेज मिलते है।

  • Entrance Exam में 11th & 12th क्लास की किताबो से क्वेश्चन पूछे जाते है। इसलिए आपको Physics, Chemistry & Biology की किताबो को ध्यानपूर्वक पढ़के इस एग्जाम को देना चाहिए।
  • आजकल तो आप इस एग्जाम की तयारी के लिए Coaching भी ले सकते हो यदि आपके पास Coaching के लिए पैसे नहीं है तो आप इंटर्नेट की मदत से भी तयारी शुरू कर सकते हो।

3.कैसे करे Entrance Exam के लिए Apply?

यदि आपने 12th क्लास अच्छे अंको से पास कर ली है तो आप Entrance Exam के लिए Apply कर सकते है। एंट्रेंस एग्जाम All India और State level दोनों स्तर पर कराये जाते है। यदि आप Entrance Exam अच्छे अंको से पास करते है तो आपको गवर्नमेंट कॉलेज में काउन्सलिंग के बाद एडमिशन मिल जाता है जिससे आपकी फीस बोहोत काम लगती है। चलिए जानते है कुछ मेडिकल कॉलेज के बारे में जहा हम Entrance Exam के लिए अप्लाई कर सकते है। जैसे की,

  • AIIMS –  AII India Institute of Medical Science 
  • AIPMT – All India Pre-Medical Test 
  • DPMT – Delhi University Pre-Medical Test 
  • UPMT – Uttarakhand Pre- Medical Test 
  • UPMT – Uttar Pradesh Medical Entrance Test 

4.मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई 

जब आप एंट्रेंस एग्जाम पास कर लेते है तो आपको मेडिकल कॉलेज मिल जाता है जहा पर आपको 4.5 साल तक पढ़ाई करनी होती है और उसके बाद एक साल की मेडिकल कॉलेज में इंटेर्नशिप करनी होती है यह MBBS करने वालो के लिए जरुरी होती है।

 5.डॉक्टर बनने के लिए इंटेर्नशिप 

मेडिकल कॉलेज में जब आप अपनी 4.5 साल तक पढ़ाई पूरी करते है तो उसके बाद आपको 1 साल की इंटेर्नशिप करनी होती है जो की MBBS वालो के लिए जरुरी होती है। जैसे ही आप मेडिकल कॉलेज में इंटेर्नशिप कर लेते है इसके बाद आपको मेडिकल काउन्सिल ऑफ़ इंडिया की डिग्री दी जाती है जिससे आप किसी भी हॉस्पिटल में डॉक्टर बन सकते है और यहाँ आपकी मेडिकल की ग्रेजुएशन कम्पलीट हो जाती है। यदि आप MBBS की पूरी पढ़ाई करने के बाद अगर किसी चीज में स्पेशलिस्ट बनना चाहते है तो आप पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते है।

इसे भी पढ़े 

Leave a Comment

Tense Online Grammar Checker Alia Bhatt Pregnancy Updates Application in Hindi All Types Of Simple Sentences