This That These Those | Use of This That These Those

Let’s Understand Use of This That These Those

This That These Those

दोस्तों आज हम आपको  This, That, These, Those का प्रयोग बताने जा रहे है जो आपके लिए बहुत जरुरी है तो हम आपसे आशा करते है की आप इनके प्रयोग को अच्छी तरह समझ ले ताकि आपको आगे आने वाले इंग्लिश के Notes में इनका प्रयोग लम्बे वाक्यों में अच्छी तरह समझ आ सके।

this that these those

यदि कोई Subject या object पास है और Singular यानी एकवचन है तो This का प्रयोग किया जाता है।

This का प्रयोग पास और Singular के लिए 

यह लड़की- This girl

यह कुर्सी – This chair

यह मोबाइल – This Mobile

यह लैपटॉप – This laptop

यह लड़का – This boy

यह मेज – This table

यह घर – This home

यह दुकान – This shop

यह ऑफिस – This office

यह सेब – This apple

यदि कोई Subject या object दूर  है और Singular यानी एकवचन है तो That का प्रयोग किया जाता है।

That का प्रयोग दूर और Singular के लिए 

वह/वो लड़की – That girl

वो कुर्सी – That chair

वो मोबाइल – That Mobile

वो लैपटॉप – That laptop

वो लड़का – That boy

वो हाथी – That elephant

वो मोर – That peacock

वो सांप – That snake

वह तारा – That star

वह आदमी – That Man

यदि कोई Subject या object पास हैं और Plural यानी बहुबचन है तो These का प्रयोग किया जाता है।

These का प्रयोग पास और Plural के लिए 

यह/ये लड़कियाँ – These girls

ये लोग – These people

ये कुर्सियाँ – These chairs

ये किताबे – These books

ये पेंसिल्स – These Pencils

ये 2 सेब – These two apples

ये 5 आम – These five mangoes

ये 5 पौधे – These five plants

ये मोबाइल्स – These mobiles

ये पेनस – These pens

यदि कोई Subject या object दूर हैं और Plural यानी बहुबचन है तो Those का प्रयोग किया जाता है।

Those का प्रयोग दूर और Plural के लिए 

वह/वे/वो लड़कियाँ – Those girls

वो लोग – Those people

वो कुर्सियाँ – Those chairs

वो किताबे – Those books

वो पेंसिल्स – Those Pencils

वो 5 तारे – Those five stars

वे लोग – Those people

वे औरते – Those women

वो कुत्ते – Those dogs

वो पेपर्स – Those papers

इसे भी पढ़े 

1st/2nd/3rd person 

Read more 

Leave a Comment

Tense Online Grammar Checker Alia Bhatt Pregnancy Updates Application in Hindi All Types Of Simple Sentences