1st 2nd 3rd Person Singular and Plural

1st 2nd 3rd Person Singular and Plural

Subject  Singular 

( एकवचन )

Plural 

( बहुवचन )

1st Person  We 
2nd Person  You  You 
3rd Person  She/He/This/That/Shobha/Pooja/

Pen/Computer 

( आप जिस किसी की भी बात कर रहे है, अगर वो एक है तो 3rd person का Singular Subject होगा )

These/Those/They/Books/Pens/Rahul and Mohan/Anushka and Soni 

आप जिस किसी की भी बात कर रहे है, अगर वो एक से अधिक है तो 3rd person का Plural  Subject होगा )

1st Person का Singular Subject ( I ) और Plural Subject ( We ) होता है।

2nd Person का  Singular और Plural Subject केवल ( You ) होता है।

3rd Person का Singular और Plural 

आप जिस किसी की भी बात कर रहे है, अगर वो एक है तो 3rd person का Singular Subject होगा और अगर एक से ज्यादा के बारे में बात कर रह है तो वो Plural  Subject होगा।

3rd Person का Singular Subject का उदाहरण 

 She/He/This/That/Shobha/Pooja/ 1 pen / Mobile, etc.

3rd Person का Plural Subject का उदाहरण 

These/Those/They/Books/Pens/Rahul and Mohan/Anushka and Soni / Girls / Boys / People, etc.

This और These का प्रयोग जानिए 

जब कोई वस्तु पास ( Near ) होती है और एक होती है तो This का प्रयोग किया जाता है। तथा जब कोई वस्तु पास ( Near ) होती है और एक से ज्यादा होती है तो These का प्रयोग किया जाता है।

That और Those का प्रयोग जानिए 

जब कोई वस्तु दूर ( Far ) होती है और एक होती है तो That का प्रयोग किया जाता है। तथा जब कोई वस्तु दूर ( Far ) होती है और एक से ज्यादा होती है तो Those का प्रयोग किया जाता है।

Subject की पहचान 

किसी भी Sentence में Subject वो होता है जिसके बारे में उस Sentence में बात हो रही होती है या उस Sentence में Subject के द्वारा कोई क्रिया किये जाने के बारे में बात हो रही होती है। 

जैसे :- 

आदित्य गन्दा लड़का है { इस हिंदी के वाक्य में, आदित्य के बारे में बताया जा रहा है की आदित्य गन्दा लड़का है इसलिए इसमें Subject, आदित्य है।   

राहुल दौड़ रहा है { इस हिंदी के वाक्य में, राहुल के बारे में बताया जा रहा है की राहुल दौड़ने का कार्य (क्रिया) को कर रहा है इसलिए इसमें Subject, राहुल है।

सीता के पापा एक अच्छे व्यक्ति है { इस हिंदी के वाक्य में, सीता के पापा के बारे में बताया जा रहा है की सीता के पापा एक अच्छे व्यक्ति है, इसलिए इसमें Subject, सीता के पापा ( Sita’s Father) है 

Chart of 1st 2nd 3rd person singular and plural

1st 2nd 3rd person singular and plural

Also Read 

 

Leave a Comment

Tense Online Grammar Checker Alia Bhatt Pregnancy Updates Application in Hindi All Types Of Simple Sentences