Let’s Read An Essay Pollution in Hindi
जल, वायु, मृदा में अशुद्ध प्रदार्थ या तत्वा का मिलना प्रदूषण कहलाता है। यह मनुष्य शरीर पे बहुत बुरा असर डालता है, इससे प्राकृतिक में भी असंतुलन पैदा हो जाता है।
जल प्रदूषण:—
कारखानों तथा घरो से निकलने वाला कचरा कई बार नदियों तथा नालो में मिल जाता है, जिससे जल प्रदूषण हो जाता है। शुद्ध जल भी आज प्रदूषण की वजह से बिमारीयो का घर बन गया है क्युकि इसमें भारी मात्रा में प्लास्टिक, कूड़ा-कचरा और अन्य अवशिष्ट प्रदार्थ मिल गए है।
-
जल प्रदूषण के कारण
- मानव मल का नदी और नहरों में विसर्जन।
- नदियों में कूड़े-कचरे, मानव शवों को बहाना।
- मंदिरो तथा घरेलु, पूजा की सामग्री नदी में विसर्जन करना।
- कीटनाशक प्रदार्थ जैसे DDT,BHC आदि का छिड़काव से जल प्रदूषित हो जाता है। तथा इससे समुंद्री जीवो, जानवरो और मच्छ्लीयो को हानि पहुँचती है।
Keep Reading Essay Pollution in Hindi
वायु प्रदूषण:—
आज वायु प्रदूषण सबसे खतरनाक प्रदूषण बन गया है। कारखानों और वाहनों से निकलने वाला धुआ, मनुष्य शरीर में साँस लेने में बधा उत्पन्न कर रहा है। दिन प्रतिदिन कारखानो और वाहनों की लगातार बढ़ती वृद्धि के कारण, वायु प्रदूषण में भी तेजी से वृद्धि हो गयी है, जिससे फेफड़ों सम्बंधित कई स्वस्थ्य समस्याए भी कड़ी हो गई है।
-
वायु प्रदूषण के कारण
- ज्वामुखी विस्फोट।
- वाहनों से निकलने वाला धुआ।
- कारखानों से निकलने वाला धुआ।
ध्वनि प्रदूषण:—
ध्वनि प्रदूषण लाउड स्पीकरों, कारखानों, वाहनों, मशीनों आदि से उत्पन्न होती है। जिसके कारण मनुष्य में तनाव पैदा होता है। ध्वनि प्रदूषण मनुष्य में मानष्कि तनाव के साथ सुनने की क्षमता में भी कमी करता है।
-
ध्वनि प्रदूषण के कारण
- शहरो और गाँव में किसी शादी समारोह में लाऊड स्पीकर का प्रयोग।
- वाहनों के हॉर्न को आवश्यक रोड पे बजाने के कारण।
भूमि प्रदूषण:—
भूमि के भौतिक, रसायनिक या जैविक गुणों में कोई भी अवांछित परिवर्तन, जिसक प्रभाव जीवो तथा मनुष्य पे पड़ता है या भूमि की उपियोगिता तथा गुडवत्ता नष्ट हो जाती है। उसे भूमि प्रदूषण कहते है।
-
भूमि प्रदूषण का कारण
- औधोगिक तथा कारखानों से निकलनेवाला कचरा का विसर्जन।
- प्लास्टिक की थैली भूमि के अंदर दबकर नहीं गलना।
- कृषि में रसायनो, उर्वरको तथा कीटनाशकों का अधिक प्रयोग।
प्रकाश प्रदूषण:—
किसी क्षेत्र में जरुरत से ज्यादा बिजली तथा प्रकाश पैदा करना, प्रकाश प्रदूषण कहलाता है।
-
प्रकाश प्रदूषण का कारण
- उच्च वोल्ट के बल्ब का प्रयोग।
- एक कमरे में एक से अधिक बल्ब का प्रयोग करना।
इसे भी पढ़े