Essay in Hindi My School – विद्यालय पर निबंध 

Essay in Hindi My School – विद्यालय पर निबंध 

इस लेख में हम आपको विद्यालय के बारे में बताने जा रहे है। विद्यालय और शिक्षा कितनी जरुरी है आज के समय में, यह हम निबंध की सहायता से जानेगे। वैसे आपको विद्यालय पर निबंध लिखने से पहले अपने विद्यालय को भली-भाती जान लेना चाहिए। चलिए विद्यालय के निबंध पर कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर लिखते है। 

प्रस्तावना

विद्यालय को प्राचीनकाल से ही मंदिर माना जाता है। प्राचीनकाल में बालको और बालिकाओ को गुरुकुल में अध्यन करने के लिए भेजा जाता था जिसे अब विद्यालय के रूप में जाना जाता है। शिक्षक, विद्यार्थियों के लिए भगवान् होते है इसलिए हमें शिक्षक का सम्मान करना चाहिए क्युकी शिक्षक के बिना हमे कभी भी पूर्ण ज्ञान प्राप्त नहीं हो सकता है।  

Essay in Hindi My School
विद्यालय मेरा मंदिर

विद्यालय का स्थान 

मेरा विद्यालय मेरे घर से लगभग 4 किलोमीटर दुरी पर है। मेरा विद्यालय एक शांति वाले इलाके में स्थित है जहा बिलकुल भी शौर नहीं होता है। इसके अलावा विद्यालय की इमारते भी काफी ऊँची है और ये बहुत बड़े इलाके में भी फैला हुआ है।

विद्यालय की बस 

हमारे विद्यालय की बस पीले रंग की है जो हमें हमारे घर के बहार रोज सुबहः 7 बजे लेने आती है। मेरी माँ मुझे रोज सुबहः 5 बजे जगा देती है उसके बाद में फ्रेश होकर स्नान कर लेता हूँ और माँ मेरे लिए नाश्ता बनाती है और साथ ही साथ टफ्फिन बॉक्स मेरे स्कूल बैग में रखदेति है। मैं नाश्ता करने के बाद मेरी मम्मी मुझे बस में बिठाने के बाद वापिस घर लौट आती है।

Keep Reading Essay in Hindi My School

विद्यालय का परिसर 

मेरे विद्यालय में बहुत सारे रूम्स है। जिसमे प्रधानाचार्य का ऑफिस अलग है और अध्यापको का स्टापरूम अलग है। हमारे विद्यालय में एक बोहोत बड़ा मंच है इसमें कुछ विद्यार्थी रोज प्राथना बोलते है उसके बाद अन्य सभी विद्यार्थी भी बोलते है। और भगवान् से प्राथना करते है। इसके अलावा विद्यालय की एक बोहोत बड़ी बौंडरी है जिससे हमारा स्कूल पूरी तरह से घिरा हुआ है और बौंडरी के बीच में एक बोहोत बड़ा गेट लगा हुआ है यही से स्कूल के विद्यार्थी और अध्यापक भी विद्यालय में प्रवेश करते है।

विद्यालय में सुविधाएं 

हमारे विद्यालय में पूरी सुविधाएं है जैसे की खेलने के लिए मैदान, स्कूल आने के लिए बस, पढाई के लिए रूम्स, तथा बालिकाओ के बैठने के लिए वाटिका, इसके आवला वाशरूम भी उपलब्ध है।

विद्यालय में सब्जेक्ट टीचरस

हमारे विद्यालय में बहोत सारे सब्जेक्ट्स है जिसमे सभी सब्जेक्ट्स के अलग-अलग टीचर भी है वे हमे हर सब्जेक्स को बहुत आसान तरीके से समझाते है जिससे हमारे स्कूल की पोजीशन टॉप 10 में रहती है।

विद्यालय में पुस्तकालय  

हमारे विद्यालय में बहुत बड़ा पुस्तकालय  है जहा पर हर सब्जेक्ट्स की किताबे उपलब्ध है, जो विद्यार्थी अपनी पढाई के लिए किताबे नहीं खरीद सकते उन विद्यार्थी को हर सब्जेक्ट्स की किताबे दी जाती है इसके साथ उनकी स्कूल फीस भी माफ़ कर दी जाती है।

विद्यालय में प्रैक्टिकल के लिए लाइब्रेरी 

जिन-जिन विद्यार्थीओ के पास प्रैक्टिकल वाले सब्जेक्ट्स है उनसभी विद्यार्थीओ के लिए लाइब्रेरी उपलब्ध है। हमारे स्कूल की प्रमुख प्रैक्टिकल के लिए लाइब्रेरी जैसे की जीव-विज्ञान, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान इन तीनो के लिए अलग-अलग लाइब्रेरी है।

विद्यालय में खेलकूद और प्रतियोगिताए 

हमारे विद्यालय में खेलने के लिए प्रतियोगिताएं हर साल कराई जाती है जिसमे से हमारे स्कूल का स्थान नंबर 1 पे रहता है। और जब भी जिले और स्टेट लेबल की प्रतियोगिताएं होती है, हमारे स्कूल का नाम टॉप 1 स्थान पे रहता है। चाहे वो किसी भी प्रकार की प्रतियोगिता हो खेलने की या निबंध लिखने की।

उपसंहार 

किसी भी देश के विकास के लिए बालक व बालिकाओ का पढाई करना बोहोत जरुरी है। इसलिए पढाई ही बच्चो का असली मानसिक विकास माना जाता है। हमे हर बच्चे को स्कूल में शिक्षा दिलवाने के लिए भेजना चाहिए ताकि वे देश के विकास में अपना योगदान दे सके।

इसे भी पढ़िए

Leave a Comment

Tense Online Grammar Checker Alia Bhatt Pregnancy Updates Application in Hindi All Types Of Simple Sentences