Use of 3rd form in Simple Sentence

Let’s Understand Use of 3rd form in Simple Sentence

Use of 3rd form in Simple Sentence

टूटा हुआ – Broken 

गिलास टूटी हुई है।
The glass is broken.

Note:- इसमें गिलास के बारे में बताया गया है की वो टूटा हुआ है इसलिए ये Simple sentence है। बल्कि Tense के Sentence तो वो होते है जिसमे Subject किसी क्रिया को करता है। खैर चलिए हम Simple Sentence मैं Verb की  3rd form  के प्रयोग को ध्यान पूर्वक समझते है।

Use of 3rd form in Simple Sentence

फटा हुआ – Torn 

सर, मेरी एग्जाम पेपर फटा हुआ है।
Sir, my Exam paper is torn.

मुड़ा हुआ – Bent 

ये लोहा मुड़ा हुआ है।
This iron is bent.

पाया हुआ – Found 

ये पैन मुझे पाया हुआ है।
This pen is found to me.

सजाया हुआ – Decorated 

उसका लड़की का ऑफिस अच्छे से सजाया हुआ है।
That girl’s office is decorated well.

रुका हुआ – Stopped 

रेखा आपके लिए रुकी हुई है।
Rekha is stopped for you.

छिपा हुआ – hidden 

अंकित पेड़ के पीछे छिपा हुआ है।
Ankit is hidden behind the tree.

हिला हुआ – Moved 

ये टेबल अपनी जगे से हिली हुई है।
This table is moved from its place.

दिया हुआ – Given 

इस पेपर में 20 प्रश्न दिया हुआ है।
Twenty questions are given in this paper.

थका हुआ – Tired 

मैं आज बहुत थका हुआ हूँ।
I am very tired today.

रंगा हुआ – Coloured 

आपके बाल रंगे हुये है।
Your hair is coloured.

बताया हुआ – Told 

आपको एग्जाम के बारे में बताया हुआ है।
You are told about Exam.

पढ़ाया हुआ – Taught 

आपको इस चैप्टर के बारे में बताया हुआ है।
You are taught about this chapter.

टंगा हुआ – Hung 

आपकी बेल्ट टंगी हुई है।
Your belt is hung.

बिछा हुआ – Laid 

अख़बार टेबल पर बिछाया हुआ है।
The News-paper is laid on the table.

डरा हुआ – Scared taught 

रवि डरा हुआ है।
Ravi is scared.

बिका हुआ – Sold 

ये लैपटॉप बिका हुआ है।
This laptop is sold.

पूछा हुआ – Asked 

ये प्रश्न AIIMS के एग्जाम में पूछा हुआ है।
This question is asked in AIIMS’ exam.

मिलाया हुआ – Mixed 

इस दूध में कुछ चीनी मिलायी हुई है।
Some sugar is mixed in this milk.

थोपा हुआ – Imposed

ये काम उस पर थोपा हुआ है।
This work is imposed on him.

रखा हुआ – Kept 

मोबाइल कुर्सी पर रखा हुआ है।
The mobile is kept on the chair.

कहा हुआ – said 

ये कहा हुआ है की आप कल स्कूल जाओगे।
It is said that you will go to school tomorrow.

लिखा हुआ – Written 

ये ब्लैक बोर्ड पर लिखा हुआ है।
This is written on the black board.

Note:- इस तरह के 1% वाक्यों में कुछ अपवाद भी पाया जाता है। जिसके लिए कुछ Special Words या  verb की ing वाली verb की फॉर्म का प्रयोग किया जाता है।

जैसे की 

आधा खुला हुआ – Ajar 

खिड़किया आधी खुली हुई है।
Windows are ajar.

जगा हुआ – Awake 

राहुल जगा हुआ है।
Rahul is awake.

सोया हुआ – Asleep 

अंकित जगा हुआ है।
Ankit is asleep.

मरा हुआ – Dead

कुत्ता मारा हुआ है।
Dog is dead.

पहंदा हुआ – Wearing 

विनोद ने काली शर्ट पेहँदी हुई है।
Vinod is wearing a black shirt.

खड़ा हुआ – Standing 

अशोक कड़ा हुआ है।
Ashok is standing.

बैठा हुआ – Sitting 

अंकित बैठा हुआ है।
Ankit is sitting.

पड़ा हुआ – Lying 

लोग बिस्तर पर पड़ा हुआ है।
People are lying on bed.

लेटा हुआ – Lying 

राहुल बिस्तर पर लेटा हुआ था।
Rahul was lying on the bed.

Note:– हमने लगभग सभी वाक्यों को is के साथ बनाया हैं, आप चाहे तो इन वाक्यों को Are/Was/Were के साथ भी बना सकते हैं।

हम आपसे उम्मीद करते है की  इस तरह के 5 वाकये बनाये और Comment box में भेजे, जिससे हमें यहाँ ज्ञात हो जायेगा कि आपको ये Sentences अच्छी तरह समझ में आ गए है।

इसे भी पढ़े 

simple sentences with example

Read more 

 

Leave a Comment

Tense Online Grammar Checker Alia Bhatt Pregnancy Updates Application in Hindi All Types Of Simple Sentences