When Would is Used | Use of Would in English

Let’s Understand When Would is Used

When Would is Used

Would

Would को 7 तरीको से प्रयोग किया जा सकता है।

1. Would – करता 

आज में बाजार जाता।
I would go to the market.

आप मुझे फोन करते।
You would call me.

2. Would – करता था 

मैं जाता था।
I would go.

आप आते थे।
You would come.

3. Would – गा/गे/गी (बीते कल में भविष्य की बात करना)

उसने कहा की वो मुझे डाँटेगी।
She said that she would scold me.

राहुल ने मुझे पहले ही बताया था की वो बाजार नहीं जायेगा।
Rahul had already told me that he would not go to market.

4. Would – गा/गे/गी (सम्भावना/अनिश्चितता के लिए)

जहा तक मैं तेरी मम्मी को जनता हूँ, वो तुझे अनुमति नहीं देंगी।
As far as I know your mom, she would not allow you.

Note:- ऊपर दिए गए वाक्य में सम्भावना दी गयी है की वो तुम्हे Permission दे भी सकती है और नहीं भी, इसलिए हमें would का प्रयोग करना पड़ेगा।

मुझे लगता है आज ओले पड़ेगे।
I think it would hail today.

Note:- ऊपर दिए गए वाक्य में अनिश्चितता दी गयी है की आज ओले पड़ भी सकते है और नहीं भी, इसलिए हमें would का प्रयोग करना पड़ेगा।

5. Would – गा/गे/गी (offer/Proposal के लिए)

क्या आप मेरे साथ घूमने जाना चाहेंगे?
Would you like to go for a walk with me?

क्या आप मुझसे शादी करना चाहेंगे? 
Would you like to marry me?

क्या आप ऑनलाइन पैसा कामना चाहेंगे?
Would you like to earn money online?

when would is used

Keep Understanding When Would is Used

6. Would – गा/गे/गी (Request के लिए)

क्या आप कृपया मुझे अपना मोबाइल देंगे?
Would you please give me your mobile?

क्या आप कृपया इस मामले को हल करने में मेरी मदद करेंगे?
Would you please help me solve this matter?

7. Would – गा/गे/गी (Want – चाह/चाहना)

राहुल आज आपसे मिलना चाहेगा।
Rahul would like to meet you today.

मैं बहुत सारा पैसा कमाना चाहूँगा।
I would like to earn a lot of money.

Would be

1. Would be – होता 

वो आज यहाँ होता।
He would be here today.

पापा इस वक्त देहरादून में होते।
Dad would be in Dehradun right now.

2. Would be – होता था 

जब भी मैं उससे मिलता, वो घर पर होती थी।
Whenever I would meet her, she would be at home.

जब भी आपको मेरी जरूरत पड़ती, मैं आपके साथ होता था।
Whenever you needed me, I would be with you.

3. Would be – कर रहा होता 

Would be + V1 + ing 

आज वो मेरे साथ पढ़ रही होती।
She would be studying with me today.

काश मैं उसे बता रहा होता।
I wish I would be telling him.

4. Would be – कर रहा होगा (वाक्य वर्तमान {Present} में होगा)

Would be + V1 + ing 

पापा इस वक्त आ रहे होंगे।
Papa would be coming right now.

क्या वो इन दिनों स्कूल जा रही होगी? मुझे नहीं लगता।
Would she be going to school these days? I don’t think so.

Would have

1. Would have – चुका होता 

Would have + V3 

मैं आपसे मिल चुका होता।
I would have met you.

अगर मैंने लोगे से रिक्वेस्ट न की होती, तो वो अब तक निकल चुके होते।
If I had not requested people, they would have left by now.

2. Would have – चुका होगा (इसमें Past की बात होती है)

Would have + V3 

राहुल इस वक्त तक जा चुका होगा।
Rahul would have gone by now.

पापा अब तक निकल चुके होंगे।
Papa would have left by now.

Would have been 

1. Would have been – हो चुका होता/होता 

अगर उसने अच्छी पढाई की होती, तो वह आज अध्यापक होता।
If he had studied well, he would have been a teacher today.

अगर उसने उस दिन मेरा साथ दिया होता तो वो आज मेरे साथ होता।
If he had supported me that day, he would have been with me today.

2. Would have been – किसी समय से कर रहा होता 

वो सुबह से घूम रहा होता, अगर मैं उसे नहीं डांटता।
She would have been walking since morning if I had not scolded her.

अगर राहुल ने उस दिन वो घर ले लिया होता, तो वो देहरादून में आज 2 साल से रह रहा होता।
If Rahul had taken that house that day, he would have been living in Dehradun for 2 years today.

Would have had – पास होता 

आज मेरे पास सबकुछ होता, पर मैंने उस दिन बहुत बड़ी गलती की।
I would have had everything today, but I made a huge mistake that day.

अगर आपने मुझे एक मौका दिया होता, तो आज मेरे पास कई इमारतें होती।
If you had given me a chance, I would have had many buildings today.

Would have to
(1) करना पड़ता/करना पड़ जाता
(2) करना पड़ता  होगा 
or 

Would have had to
(1) करना पड़ता/करना पड़ जाता
(2) करना पड़ा होगा 

शुक्र है, पापा ने मेरी बात सुन ली, वरना मुझे आज ही जाना पड़ता।
Thank God, Father listened to me; or else I would have to go today.
शुक्र है, पापा ने मेरी बात सुन ली, वरना मुझे आज ही जाना पड़ता।
Thank God, Father listened to me; or else I would have had to go today.

अगर आपने मदद न की होती, तो मुझे आज बाजार जाना पड़ जाता।
If you had not helped me, I would have to go to market today.
अगर आपने मदद न की होती, तो मुझे आज बाजार जाना पड़ जाता।
If you had not helped me, I would have had to go to market today.

आपको ऑफिस रोज जाना पड़ता होगा।
You would have to go to the office every day.

आपको ऑफिस रोज जाना पड़ा होगा।
You would have had to go to the office every day.

वहाँ, हर विद्यार्थी को रूल्स मानने पड़ते होंगे।
There, every student would have to follow the rules.

वहाँ, हर विद्यार्थी को रूल्स मानने पड़े होंगे।
There, every student would have had to follow the rules.

इसे भी पढ़े 

Use of Should in Hindi

Read More

Leave a Comment

Tense Online Grammar Checker Alia Bhatt Pregnancy Updates Application in Hindi All Types Of Simple Sentences