That’s wh family | That’s why, what, when, where

That’s wh family

That’S (That is) + WH Family 

यदि That’S के साथ WH Family जैसे When, What, Where, why, which, how, Whom आदि Words आते है तो इसे Conjunction की तरह प्रयोग किया जाता है। 

That's wh family

 

1. That’S when → किसी समय (Time) की बात हो रही होती है।

जैसे
तभी, उसी वक्त, उसी समय 

For Examples

पुलिस उसी वक्त पहुँची।
That’s when police reached.

तभी वो मुझसे लास्ट टाइम मिली थी।
That’s when she had met me for the last time.

जब पुलिस आयी, उसी वक्त मैं भी आ गया।
When police came, that’s when I also came.

2. That’S what → किसी मुद्दे(issue) की बात की जाती है। 

जैसे
यही बात तो, वही बात तो, यही तो, वही तो 

For Examples 

यही बात तो मुझे उसकी पसंद नहीं है।
That’s what I don’t like about him.

वही बात तो पुलिस को पता नहीं थी।
That’s what police didn’t (did not) know.

यही तो मैं उसे समझा रहा था। 
That’s what I was making him understand.

वही तो पापा कह रहे थे।
That’s what father was saying.

3. That’S where → किसी जगह (place) की बात की जाती है। 

जैसे
इसी जगह तो, उसी जगह तो, यहीं तो, वहीं तो 

For Examples 

इसी जगह तो मैंने उसे पहली बार देखा था।
That’s where I had seen her/him for the first time.

राहुल उसी जगह तो खड़ा था।
That’s where Rahul was standing.

लोग यहीं तो मिले थे उस दिन।
That’s where People had met that day.

हम वही तो जा रहे है।
That’s where we are going.

4. That’s why इसीलिए (किसी Reason की बात की जाती है।)

For Examples 

इसीलिए मैं उससे नहीं मिलता।
That’s why I don’t meet him.

इसीलिए उसने मुझे मोबाइल नहीं दिया।
That’s why he didn’t give me mobile.

इसीलिए पापा आज ऑफिस नहीं गए।
That’s why father didn’t go to the office today.

5. That’s how → किसी काम के करने के तरीके की बात की जाती है। 

जैसे
इसी तरह से, उसी तरह से, ऐसे ही, वैसे ही 

For Examples

राहुल ने इसी तरह से मुझसे बात की।
That’s how Rahul talked to me.

अंकित इसी तरह से कार चलता है।
That’s how Ankit drives the car.

मैंने ऐसे ही उर्दू सीखी।
That’s how I learned urdu.

6. That’s whom ये living being (सजीव) के साथ प्रयोग किया जाता है। 

जैसे 
उसी से, उसी को 

For Example 

पापा ने उसी को डाँटा था।
That’s whom Papa had scolded.

राहुल ने उसी से इस बारे में पूछा था।
That’s whom Rahul had asked about it.

लोग उसी से उस दिन आखिरी बार मिले थे।
That’s whom people had met that day for the last time.

राहुल उसी लड़के से उसदिन मिला था।
That’s the boy Rahul had met that day.

If you want to speak English then check the English Speaking Course.

 

Leave a Comment

Tense Online Grammar Checker Alia Bhatt Pregnancy Updates Application in Hindi All Types Of Simple Sentences